CSK Batting Coach Michael Hussey again tested positve of Covid 19 | Oneindia Sports

2021-05-12 118

Kolkata players have recovered and gone to their respective homes, Corona not reached among the players of Chennai Super Kings but the Sport Staff gets infected, first bowling coach and then batting coach Michael Hussey was also found positive, bowling coach Balaji has been recovered but Mike Hussey his covid-19 Test has come back positive again, with his hopes of returning to Australia come as a shock.

आईपीएल 2021 के दौरान संक्रमित हुए खिलाड़ियों को स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे, कोलकाता के खिलाड़ी ठीक होकर आईसोलेशन से बाहर आकर अपने- अपने घर भी जा चुके हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों के बीच कोरोना नहीं पहुंचा था लेकिन स्पोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हुए थे पहले गेंदबाजी कोच और फिर बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी संक्रमित पाए गए थे, गेंदबाजी कोच बालाजी को रिकवर हो गए है लेकिन माइक हसी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है उनकी तबीयत में सुधार नहीं देखने को मिल रहा है, उनका कोविड-19 टेस्ट फिर से पॉजिटिव आया है, साथ ही उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।